प्रशिक्षण

 

कमीशन प्राप्त करने के तुरंत बाद डेंटल अफसर डेंटल यूनिट जॉइन करते हैं और अफसर प्रशिक्षण कॉलेज, एएमसी सेंटर एंड कॉलेज , लखनऊ में संस्थागत प्रशिक्षण के लिए तैनात किए जाने से पहले उन्हें सैन्य ग्रूमिंग, परम्पराओं और शिष्टाचार, वरिष्ठ अफसरों को अभिवादन, अपने मातहतों को सम्बोधन, वर्दी में ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण आदि की मूलभूत बातें यूनिट स्तर पर कोर्स पूर्व प्रशिक्षण में सिखाई जाती हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें लखनऊ में (09) नौ हफ्तों के औपचारिक मेडिकल अफसर बेसिक कोर्स के लिए तैयार करता है।
 
बतौर कैप्टन वे अपनी करियर यात्रा शुरू कर बिल्कुल ही नई दुनिया में प्रवेश करते हैं जिसमें गर्व, निष्ठा, नेतृत्व, प्रतिबद्धता के साथ ही उच्चतम स्तर की पेशेवर  देखभाल की सुविधा भी शामिल होती है। ये युवा अफसर, अफसर प्रशिक्षण कॉलेज, ए एम सी सेंटर एवं कॉलेज (ओटीसी, एएमसी सी एंड सी), लखनऊ में बेसिक सैन्य प्रशिक्षण लेते हैं और ये ‘डेंटल सर्जन’ बेहद कुशल प्रशिक्षित, अभिप्रेरित और कृतसंकल्प ‘डेंटल अफसर’ बनकर निकलते हैं।
 

वे देश में कहीं भी जमीन पर, पानी में या हवा में ड्यूटियां निभाने हेतु तैयार रहने को ओटीसी, एएमसी सी एंड सी, लखनऊ और कमान मिलिट्री डेंटल सेंटरों पर संगठन, प्रशासन और कार्य प्रणाली, सैन्य विधि, प्रलेखन और मिलिट्री डेंटिस्ट्री का बेसिक प्रशिक्षण लेते हैं। ओटीसी, एएमसी सी एंड सी लखनऊ में कोर्स उन्हें प्रशासन, मध्यम स्तर के प्रबंधन और सेनाओं के लिए योजना सबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करता है जिसके बाद पुणे स्थित सशस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज के डेंटल सर्जरी एवं ओरल स्वास्थ्य सेवा विभाग से वरिष्ठ डेंटल अफसर कोर्स किया जाता है जो एक व्यावसायिक पुनश्चर्या कोर्स है जो व्यावसायिक क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान के बाबत अफसरों को अवगत कराता है।
 
दो (02) वर्षों की सेवा के बाद, इच्छुक और अर्हताप्राप्त अल्प सेवा कमीशन (एसएससी) प्राप्त अफसर स्थायी कमीशन (पीसी) के लिए चयन परीक्षा में भाग लेते हैं ताकि वे सशस्त्र सेना में अपना करियर बना सकें। पीसी अफसर चार (04) साल की नियमित सेवा करने के बाद प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिज, पेरिओडॉन्टोलॉजी, ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडॉन्टिक्स, ऑर्थोडॉन्टिक्स एंड डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स में स्नातकोत्तर प्रशिक्षण के लिए योग्य होते हैं। वे सशस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे के डेंटल सर्जरी एंड ओरल हेल्थ साइंस विभाग  और सेना डेंटल सेंटर (आर एंड आर) से एडवांस स्पेशलिस्ट कोर्स करते हैं। पीसी  अफसरों के लिए सिविल संस्थानों में स्नातकोत्तर अध्ययन हेतु कुछ गिने चुने विषयों में अध्ययन अवकाश का लाभ उठाने का भी प्रावधान है।
 

मिलिट्री डेंटल सर्जनों को पूर्ण विश्वसनीयता के साथ ही सेना के उच्चतम मानकों सहित शिष्टाचार और आदर भाव के साथ  सदैव उपलब्ध रहने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। उनके अंदर करुणा की अंतर्निहित भावना से वे देश के बाहर भारत के महान दूत बनते हैं। मिलिट्री डेंटिस्ट्री बेहद आदर्श स्थितियों में प्रयोग में लाया जाता है जैसे प्रत्येक डेंटल अफसर को एक डेंटल सहायक और एक हायजिनिस्ट बतौर डेंटल ऑक्सीलियरी प्राधिकृत होता है और सभी डेंटल यूनिटें लगभग किसी मेडिकल सपोर्ट सिस्टम के साथ ही स्थित होती हैं ताकि अप्रत्याशित मेडिकल आपातकालीन मामलों से निपटा जा सके।