लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन (MONUSCO)
1. लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो (MONUSCO) में संयुक्त राष्ट्र संगठन मिशन जुलाई 1999 में स्थापित किया गया था। सुरक्षा परिषद ने 2006 के चुनाव के उपरान्त 01 जुलाई 2010 को देश में बदले हुई जनादेश से उत्तपन्न नए चरण को प्रतिबिंबित करने के लिए (MONUC) मिशन का पुन: नामकरण संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (MONUSCO) कर दिया।
शासनादेश
2. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दिसंबर 2021 के संकल्प संख्या 2612 के तहत मिशन को दिसंबर 2022 तक जारी रखा है । इस मिशन के जनादेश में निम्नलिखित कार्य शामिल हैं:-
(क) नागरिकों की सुरक्षा ।
(ख) राज्य के संस्थानों के स्थिरीकरण, सुदृढ़ीकरण और शासन एवं सुरक्षा सुधारों का समर्थन करना।
सुरक्षा बल स्तर
3. MONUSCO में 13,500 सैन्य कर्मी, 660 सैन्य पर्यवेक्षक एवं स्टाफ अधिकारी, 591 पुलिस कर्मी, 1,050 गठित पुलिस इकाइयों के कर्मी और 360 गठित पुलिस इकाइयों के अतिरिक्त कर्मी अस्थायी तैनाती के लिए अधिकृत है ।
भारतीय तैनाती
4. भारतीय सेना ने 2005 से मिशन में 51 पैदल सेना बटालियन समूहों का योगदान दिया है। वर्तमान में मिशन में सैन्य पर्यवेक्षकों और स्टाफ अधिकारियों सहित 1910 भारतीय सैनिक तैनात हैं । भारतीय सेना की टुकड़ियों में दो भारतीय बटालियनों के साथ मुख्यालय इन्फैंट्री ब्रिगेड समूह और लेवल III अस्पताल एवं सिग्नल कंपनी भी शामिल हैं।