संयुक्त राष्ट्र विघटन पर्यवेक्षक बल (UNDOF)
1. संयुक्त राष्ट्र विघटन पर्यवेक्षक बल (UNDOF) की स्थापना मई 1979 में गोलान हाइट्स में की गई थी।
शासनादेश
2. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 21 दिसंबर 2021 के संकल्प संख्या 2613 के तहत मिशन को जून 2022 तक जारी रखा है ।। इस मिशन के जनादेश में निम्नलिखित कार्यों का उल्लेख किया गया है : -
(क) इज़राइल और सीरिया के बीच युद्धविराम को बनाये रखना ।
(ख) इजरायल और सीरियाई सैन्य बलों के मध्य विघटन का पर्यवेक्षण करना ।
(ग) विभाजित एवं सीमावर्ती क्षेत्रों का मई 1974 के विघटन समझौते के तहत पर्यवेक्षण करना ।
सुरक्षा बल स्तर
3. UNDOF में 973 सैनिक व 125 सिविल कर्मचारी तैनाती के लिए अधिकृत हैं ।
भारतीय तैनाती
4. भारतीय सेना ने लॉजिस्टिक बटालियन के हिस्से के रूप में 2006 से UNDOF में सैनिकों का योगदान दिया है । वर्तमान में मिशन में भारतीय सेना के 200 जवान तैनात हैं । भारतीय सेना की तैनाती में लॉजिस्टिक कंपनी, फोर्स मिलिट्री पुलिस प्लाटून, बल मुख्यालय सपोर्ट प्लाटून और 12 स्टाफ अधिकारी शामिल हैं ।