विश्व जल दिवस पर मिनी मैराथन : 22 मार्च 2018
मिनी मैराथन
तोपखाना केंद्र,हैदराबाद में 22 मार्च 2018 को मिनि मैराथन का आयोजन हुआ जिसमे 670 प्रतिभागी (सैनिक, महिलाए तथा बच्चे (15 साल उम्र से कम) ने भाग लियाI मेजर जरनल एन एन राव जी ओ सी तासा,सब एरिया और एम दाना किशोर (आई ए एस) प्रबंध निदेशक,हैदराबाद वॉटर सपलाई तथा सिवरेज बोर्ड ने मुख्य आतिथि के तोर पर मेराथन को हरी झंडी दिखाईI