यूनिफिल

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL)

1.  लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) की स्थापना मार्च 1978 में हुई थी।

शासनादेश

2.  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अगस्त 2021 के संकल्प संख्या 2591 के तहत मिशन को अगस्त 2022 तक जारी रखा है । इस मिशन के जनादेश में निम्नलिखित कार्य शामिल हैं -

(क)  आपसी शत्रुता की समाप्ति की निगरानी करना ।

(ख)  लेबनानी सशस्त्र बल (LAF) का साथ और समर्थन।

(ग)  नागरिकों के लिए मानवीय पहुंच और विस्थापित नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में सहायता प्रदान करना।

(घ)  लेबनान की सरकार के आग्रह करने पर उसकी सीमाओं की सुरक्षा और हथियार एवं अन्य युद्ध सामग्री के गैर कानूनी रूप से प्रवेश रोकने में सहायता करना ।

(ड़)  लेबनान की सेना को गैर-घातक और रसद सामग्री उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करना ।

सुरक्षा बल स्तर

3.  UNIFIL में 46 ट्रूप योगदान करने वाले देशों के 10351 सैन्य कर्मी अधिकृत हैं, जिसमें 240 अंतर्राष्ट्रीय सिविल स्टाफ एवं 555 नेशनल सिविल स्टाफ  के साथ पांच नौ सेना पोत और एक हेलीकॉप्टर शामिल है ।

भारतीय तैनाती

4.  1998 से, भारतीय सेना ने मिशन में 21 पैदल सेना बटालियन समूहों का योगदान दिया है । वर्तमान में, भारतीय सेना स्टाफ अधिकारियों/सैन्य पर्यवेक्षकों सहित 901 कर्मियों का योगदान दे रही है । भारतीय सेना की टुकड़ी में एक इन्फैंट्री बटालियन और एक भारतीय मेडिकल टीम शामिल है ।