Brief Description of MAC GP, MIC&S

मैकेनाइज्ड आर्मी कोर्सेज (मैक) ग्रुप, ऍमआईसी एंड एस  का संक्षिप्त विवरण

 

1.    1992 में स्थापित मैकेनाइज्ड आर्मी कोर्सेज (मैक) ग्रुप, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री सेन्टर एंड स्कूल (ऍमआईसी एंड एस) को मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के अधिकारीगण, जेसीओस, एनसीओस और अन्य मित्र देशों के सैन्य छात्रों के लिए उन्नत तकनीकी और टैक्टिकल कोर्स चलाने के लिए अधिकारिक रूप से स्थापित किया गया । मैक ग्रुप में मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के आलावा भारतीय तटरक्षक सेवा (ICGS) और अन्य आर्म्स के लिए भी उन्नत तकनीकी पाठ्यक्रम और रूपांतरण प्रशिक्षण का संचालन किया जाता है।

 

2.    मैकेनाइज्ड आर्मी कोर्सेज ग्रुप को चार ट्रेनिंग शाखाओं में बांटा गया है, जो की आर्मामेंट, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और टैक्टिक्स शाखा है । ये सभी अपने विशेष विभागों और क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। 

 

3.    मैकेनाइज्ड आर्मी कोर्सेज ग्रुप अपने वर्तमान स्वरूप में एक प्रशिक्षण वर्ष में कुल 31 पाठ्यक्रम के साथ 13 विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों का संचालन करता है । सालाना तौर पर मैक ग्रुप भारतीय सेना के लगभग 115 अधिकारियों और 1100 जेसीओएस/ एनसीओएस के साथ मित्र देशों के लगभग 35 अधिकारीगण तथा 115 सैन्य छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करता है।

सम्बंधित लिंक्स