सीआईजेडब्ल्यू स्कूल पिछले कुछ वर्षों में एक विश्व स्तरीय सैन्य प्रशिक्षण संस्थान के रूप में उभर कर आया है। आज विदेशी सेनाओं की एक लंबी सूची है जो स्कूल में प्रशिक्षण के लिए अपनी टुकड़ियां भेजने के लिए इक्छुक रहते हैं। सीआईजेडब्ल्यू स्कूल में अब तक कुल 50 देशों के छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, अर्ध सैन्य बल और भारत के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल भी सीआईजेडब्ल्यू स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
कोर्स विंग
सीआईजेडब्ल्यू स्कूल में कोर्स विंग भारतीय सेना, सीएपीएफ, पीएमएफ और मित्र देशों के अधिकारियों, जेसीओ और एनसीओ के लिए लो इंटेंसिटी कॉनफ्लिक्ट ऑपरेशन (लीको) कोर्स का सञ्चालन करता है। सीआईजेडब्ल्यू स्कूल के लीको कोर्स का पाठ्यक्रम समकालीन आतंकवाद जितना ही गतिशील एवं अद्वितीय है। विद्रोहियों की बदलती रणनीति और बेहतर प्रशिक्षण पद्धतियों को शामिल करते हुए पाठ्यक्रम की निरंतर समीक्षा की जाती है। अब तक, स्कूल में दिए जा रहे प्रशिक्षण से 50 से अधिक देशों ने लाभ उठाया है।
प्रशिक्षण पद्धति ट्यूटोरियल डिस्कशन, लेक्चर, सैंड मॉडल डिस्कशन, डेमोंस्ट्रेशन, और केस स्टडी पर आधारित है जिसे अंत में आउटडोर एक्सरसाइज के माध्यम से वैलिडेट किया जाता है। प्रशिक्षण को यथार्थवादी स्पर्श देने के लिए प्रशिक्षण अभ्यासों में हेलीकॉप्टर और क्वाडकॉप्टर का उपयोग किया जाता है। अपने अनुभव और विचार साझा करने के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अतिथि वक्ताओं के रूप में आमंत्रित किया जाता है। छात्रों का मूल्यांकन अकादमिक पहलुओं, सिखाई गयी पद्धतियों का आउटडोर एक्सरसाइज के दौरान एप्लीकेशन, एन्ड्योरेंस, फायरिंग दक्षता और अंत में इंस्ट्रक्टर क्षमता के आधार पर किया जाता है। पाठ्यक्रम के सफल समापन पर, छात्रों को असम विश्वविद्यालय से ' सब कन्वेंशनल ऑपरेशन्स मैनेजमेंट' में डिप्लोमा प्रदान किया जाता है।
बटालियन ट्रेनिंग विंग
बटालियन ट्रेनिंग विंग की भूमिका उत्तर पूर्व भारत के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात होने वाली भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों, केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों की यूनिट और टुकड़ियों के लिए प्री इंडक्शन ट्रेनिंग आयोजित करना है। यह विंग मित्रवत विदेशी देशों की सेनाओं के लिए उन देशों की सुरछा हालातों के अनुकूल तैयार किये गए विशेष विशेष प्रशिक्षण भी आयोजित करता है। इसके अतिरिक्त, मित्र देशों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण के लिए निर्धारित यूनिट ट्रेनिंग टीम्स का प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाता है।
बटालियन ट्रेनिंग विंग का काम यूनिट्स के झुकाव को पारंपरिक (कन्वेंशनल) ऑपरेशन से काउंटर इंसर्जेंसी और काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशंस में बदलना भी है। प्रशिक्षण की अवधारणा सैनिकों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बनाकर, उग्रवाद से निपटने की बारीकियों के बारे में जागरूकता पैदा करके और ऑपरेशन्स के क्षेत्र के व्यापक ज्ञान का प्रसार करके यूनिट्स और उनकी टुकड़ियों को आज के युद्ध के लिए तैयार करना है। विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देने के लिए उन विषयों पर लेक्चर्स, चर्चा, और डेमोंस्ट्रेशन करने के उपरांत कंसोलिडेशन एक्सरसाइज कराई जाती है।
फैकल्टी ऑफ़ स्टडीज़
फैकल्टी ऑफ़ स्टडीज़ लो इंटेंसिटी कॉन्फ्लिक्ट ऑपरेशन्स से संबंधित सिद्धांतों को समझने, विकसित करने और समीक्षा करने के लिए जिम्मेदार है। फैकल्टी ऑफ़ स्टडीज़ का अद्वितीय, स्वदेशी रूप से विकसित और डिज़ाइन किया गया चार्टर है जो फैकल्टी डेवलपमेंट तथा उच्च स्तर का प्रशिक्छण प्रदान करने में सहायक है। यह आतंकवादी और विद्रोही हमलों का अध्ययन और विश्लेषण करता है और उनके तौर-तरीकों, रणनीति और बदलते रुझानों को समझने का प्रयास करता है। फैकल्टी ऑफ़ स्टडीज़ हर वर्ष प्रतिविद्रोही नामक पत्रिका भी प्रकाशित करता है। इसके अलावा, फैकल्टी ऑफ़ स्टडीज़ समकालीन मुद्दों पर शोध करता है और 'गुरिल्ला पेपर' शीर्षक से शोध पत्र प्रकाशित करता है। अध्ययन संकाय एक 'सूचना और अनुसंधान केंद्र (आईआरसी)' का रखरखाव भी करता है जो लो इंटेंसिटी कॉन्फ्लिक्ट ऑपरेशन्स पर विशाल सन्दर्भ सामग्री का भंडार है जिसका उपयोग प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों द्वारा अनुसंधान करने के लिए किया जाता है।
प्रशिक्षण अवसंरचना
सीआईजेडब्ल्यू स्कूल में कई अद्वितीय, स्वदेशी रूप से विकसित और डिज़ाइन किए गए आधारभूत संरचनाएँ हैं जो गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करते हैं। आतंकवादियों की तकनीकों और तौर-तरीकों के आधार पर प्रशिक्षण की गुणवत्ता में लगातार सुधार करने के लिए स्कूल द्वारा नियमित आधार पर इन संरचनाओं का ढांचागत विकास किया जाता है।
सीआईजेडब्यू स्कूल में आधुनिक इंटरैक्टिव इंस्ट्रक्शनल टेक्नोलॉजिकल संरचनाओं के होने के साथ साथ इस बात पर भी गर्व है की यहां सीआईजेडब्यू स्कूल द्वारा ही तैयार किये गए बिभिन्न प्रकार के रिफ्लेक्स फायरिंग रेंज हैं जो काउंटर टेररिस्ट काउंटर इंसर्जेन्सी में आने वाली सभी संभावित परिस्थितियों को कवर करते हैं। छात्रों को टार्गेट्स को तुरंत पहचानकर एंगेज करने का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सीआईजेडब्ल्यू स्कूल में लगभग एक दर्ज़न से ज्यादा फायरिंग रेंज हैं जो कि प्रशिक्षण को यथासंभव यथार्थवादी बनाती हैं।
सीआईजेडब्यू स्कूल की सबसे बड़ी प्रशिक्षण संपत्ति इसके चारों ओर उपयुक्त इलाके की उपलब्धता है। वैरेंगटे के आस पास के जंगल सीआईजेडब्यू स्कूल को वह विशिष्टता प्रदान करते हैं जिसकी लो इंटेंसिटी कॉन्फ्लिक्ट ऑपरेशन्स का प्रशिक्षण देने वाले किसी भी प्रशिक्षण संसथान को लालसा होगी। स्कूल अपने आउटडोर एक्सरसाईसेज़ के दौरान मिज़ो नेशनल फ्रंट द्वारा मिज़ो इंसर्जेन्सी के दौरान बनाए हुए कुछ हाइड आउट का इस्तेमाल करता है जो की वैरेंगटे के पास आज भी मौजूद हैं।