कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल

आर्मी एविएशन कोर का भारतीय सेना के सेनांग एवं सेवाओं के बीच गौरवमयी स्थान है। अपनी कम नफरी के बावजूद आर्मी एविएशन कोर ने जो महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, ऐसा बहुत कम कर पाते हैं। एक एविएटर सावधानीपूर्वक चयन, कठिन प्रशिक्षण और पेशेवर दृष्टिकोण के मूल्यों के साथ उड़ान भरता है जो कि एविएशन ऑपरेशनों का प्रमुख आधार है। अपने गठन के समय से आर्मी एविएशन सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशनों में सबसे आगे रही है। नियमित रूप से अपनी उड़ान क्षमता की चरम सीमा पर 20000 फुट और उससे अधिक की ऊंचाई पर ऑपरेट करने वाली यह कोर सुपर हाई एल्टिट्यूड पर लगातार ऑपरेट करते हुए निरंतर लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान कर रही है, यह एक ऐसी उपलब्धि है जो विश्व की किसी भी अन्य सेना के पास नहीं है, और इसके साथ-साथ इसने अकेले ही सैकड़ों ज़िंदगियों को बचाने का काम किया है। कोर ने काउंटर इंसर्जेंसी एवं काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशनों और बाढ़, भूकम्प, सुनामी एवं भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं में राष्ट्र के लिए अपनी बेशकीमती सेवाएं प्रदान की हैं। आर्मी एविएशन कोर को अक्टूबर 1993 से नवंबर 1994 तक सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र मिशनों में और 2005 से कॉन्गो में ऑपरेट करने की विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त है। यह सेनांग रुद्र हेलिकॉप्टरों के परिचालन के साथ अब कॉम्बैट भूमिकाएं निभाने लगी है। इस सेनांग ने हाल ही में आर पी ए एस (रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम/ यू ए वी) के कमान एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी ले ली है जो सर्विलांस एवं कॉम्बैट भूमिका में इसकी क्षमताओं में और अधिक वृद्धि करता है। 

कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (सी ए टी एस) आर्मी एविएशन के सभी एविएटरों और रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आर पी ए एस) क्रू का ट्रेनिंग स्कूल रहा है। इसकी भूमिका है - भारतीय सेना के सभी एविएटरों को कॉम्बैट फ्लाइंग एवं उड़ान प्रशिक्षण प्रदान करना। यह सभी एविएटरों को उनकी कमीशनिंग के बाद से ही विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान करता है और इस तरह फील्ड यूनिटों को युद्धक्षेत्र में एकीकृत ऑपरेशन चलाने में सक्षम बनाता है। कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल का गठन 01 सितंबर 2003 को आर्मी ट्रेनिंग कमान (आरट्रैक) के अधीन कैटेगरी 'ए' स्थापना के रूप में किया गया। 

ब्रिगेडियर के वी शांडिल, सेना मेडल इसके पहले कमांडेंट थे। ब्रिगेडियर संजय वढेरा, सेना मेडल ने 15 अक्टूबर 2020 को इस स्थापना के नौवें कमांडेंट के रूप में कमान संभाली। 

कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल का खूबसूरत कैम्पस महाराष्ट्र के नासिक में स्थित है जिसकी जलवायु स्वास्थवर्धक है और जिसे भारत की 'वाइन कैपिटल' के रूप में भी जाना जाता है। यह शहर (पूर्व में पंचवटी) गोदावरी नदी के किनारे स्थित है और दुनिया भर में हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र शहरों में से एक है। 

ऑपरेशनों में कोर के महान योगदान का सम्मान करते हुए, 10 अक्टूबर 2019 को भारत के तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नासिक में आर्मी एविएशन को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किया गया। विगत वर्षों में यह स्थापना एविएटरों और आर पी ए एस क्रू को प्रशिक्षण प्रदान करने में 'उत्कृष्टता केंद्र' के रूप में विकसित हुई है। 

राष्ट्रपति द्वारा ‘कलर’ प्रदान किया गया
सामाघात सैन्य विमानन प्रशिक्षण स्कूल कार्यालय परिसर

 पिछले छह महीनों की नवीनतम क्रियायें

1.     उज्बेकिस्तान प्रतिनिधीमंडल का दौरा.      उज्बेकिस्तान रक्षा बलों (UDF) के ०४ अधिकारियों के उज्बेकिस्तान प्रतिनिधीमंडल ने २२-२५ मार्च २०२२ तक सामाघात सैन्य विमानन प्रशिक्षण स्कूल (CATS) का दौरा कियाI इस दौरे में संकाय को यू. डी. एफ. (UDF) द्वारा आर पी ए एस के उपयोग के साथ आयोजित सूची के बारे में जानकारी दीI टीम लीडर ने CATS में आर पी ए एस चालक के प्रशिक्षण में यू डी एफ के लिए रिक्तियों की तलाश में रूचि व्यक्त कीI

कमांडेंट, सामाघात सैन्य विमानन प्रशिक्षण
स्कूल के साथ  UDF की बातचीत
CATS के संचालन पर DCCI द्वारा अवलोकन
एस. आई. आरपीएस द्वारा साईट विवरण
समूह फोटो

2.     CAC-37 का समापन समारोह.     लेफ्टिनेंट जनरल ए के सूरी, महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट, सेना विमानन कोर CAC-३७ के समापन समारोह के शाक्षी बनें और युवा एविएटर्स  को ‘प्रतिष्ठित विंग्स’ से सम्मानित कियाI कैप्टन अभिलाषा बराक ने आर्मी एविएशन में कॉम्बेट एविएटर के रूप में पहली महिला अधिकारी के रूप में स्नातक की उपाधी प्राप्त कीI

विमानन प्रदर्शन
 सेना विमानन की पहली महिला लड़ाकू विमान चालक
   
ट्रॉफी विजेता

3.     वार्षिक प्रशाशनिक निरीक्षण दौरा.     मेजर जनरल विपुल सिंघल, सेना मैडल, एम.जी.जी.एस. (ऑपरेशन) दक्षिणी कमान ने प्रशिक्षण वर्ष २०२०-२१ का वार्षिक प्रशाशनिक निरीक्षण करने के लिए ११ से १३ मई को CATS का दौरा कियाI

संग्रहालय का दौरा
सिमुलेटर ब्लॉक का दौरा
अन्य पदों की जिम का दौरा
सिमुलेटर प्रशिक्षण कक्ष का दौरा

4.     सशस्त्र बलों के साथ विमानन हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का एकीकृत प्रशिक्षण.     एविएशन हेलिकॉप्टर इंस्ट्रक्टर कोर्स के द्वारा २२-२३ अप्रैल २०२२ तक काम्बेट टीम कमांडर कोर्स के सयोंजन से एकीकृत प्रशिक्षण किया गयाI एकीकृत प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्दयेश एयरबोर्न इंस्ट्रक्टर तकनीक पर आर.पी.ए.एस. के साथ मल्टी एयरक्राफ्ट मिशन के तहत CATS में प्रशिक्षित होने वाले संभावित प्रशिक्षको को एक एक्सपोजर प्रदान करना थाI

हवाई निरीक्षण के लिये कम ऊँची उड़ान 
लोड के वितरण के लिए मल्टी एयरक्राफ्ट मिशन
मल्टी एयरक्राफ्ट मिशन में प्रविष्टी की स्थापना 
इन्फेंट्री कॉम्बेट वाहन से घायलों का निष्क्रमण
ए एल एच द्वारा लोड का वितरण
मेकेनाइज बल के साथ निरीक्षण मिशन
सशस्त्र बलों द्वारा तैयार लोड को हुक करना
अतिआवश्यक लोड का वितरण