आर्मी बैटल ऑनर मेस (ए बी एच एम)

1.    सामान्य  आर्मी बैटल ऑनर मेस की स्थापना सितंबर 1970 में इसकी वर्तमान लोकेशन पर की गई। उस समय इसे ‘एस पी मार्ग अफसर मेस’ कहा जाता था और इसका इस्तेमाल सेना एवं नौसेना के अफसरों द्वारा  किया जाता था। 1985 में, नौसेना मुख्यालय ने अपनी खुद की मेस स्थापित की और एस पी मार्ग मेस केवल सेना के इस्तेमाल के लिए रह गई। अप्रेल 1986 में इसका नाम बदलकर आर्मी बैटल ऑनर मेस कर दिया गया।

2.    विंग  इस मेस की दो विंग हैं – सत्कार विंग और सामान्य विंग। सत्कार विंग सेनाध्यक्ष की ओर से आयोजित आधिकारिक कार्यक्रमों और शाखाओ/ निदेशालयों के अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है। सामान्य विंग अस्थायी ड्यूटी पर तैनात/संलग्न अफसरों के   रहन – सहन एवं खान-पान की व्यवस्था करती है। आर्मी बैटल ऑनर मेस में अविवाहित अफसरों के लिए अस्थायी आवास एवं विवाहित अफसरों के लिए अस्थायी आवास है।