आर्टिलरी रेजिमेंट

  • यह वैबसाइट व्यापक तौर पर सभी गनर्स से संपर्क स्थापित करने की आवश्यकता की वजह से शुरू की गई है। यह फोरम विकसित होने से तोपची फ़ैमिली के प्रत्येक सदस्य को सक्रिय भागीदारी करने के लिए एक मंच मिल गया है ।

 

  • यह साइट आर्टिलरी रेजीमेंट के सेवारत एवं सेवानिवृत सभी गनर्स चाहे वो किसी भी रैंक के है, के बीच भाईचारे की भावना पैदा करती है एवं उसे पोषित करती है। सर्वत्र फ़ैमिली की गौरवशाली परम्पराओं को कायम रखने एवं बढ़ावा देने के लिए यह वैबसाइट हमारे सांज़े सिद्धांतों को सशक्त करती है।

 

  • आर्टिलरी के सदस्यों के बीच यह संवाद सूत्र स्थापित करने से आपसी बातचीत के माध्यम की शुरुआत हुई है ताकि रेजीमेंट एवं इसके आगुणी संस्थानो की गतिविधियों के बारे मे गनर्स साथियों को ताजा जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।