गनर के बाबत उदाहरण
ख्याति उस सेना नायक की राह देखती है
जिसने रणभूमि के अहम मोर्चे पर सबसे
पहले आर्टिलरी को तैनात किया
विसटन चर्चिल
तोपों से युद्ध की शान शौकत मे इजाफ़ा होता है अन्यथा यह गोंन्डी तकरार भर ही रह जाती
जर्मनी का राजा फ़्रेडरिक द ग्रेट (1740-1784)
जिन तोपों की बदौलत हम जिंदा हैं
उनकी सलामती की दुआ करते हैं
उन्ही तोपों के लिए हम खुद को कुर्बान कर देंगे
मिशन चाहे कुछ भी हो, हाँ एक बार कौशिश जरूर करेंगे फ़क्र से हम उनकी सेवा करेंगे
क्योंकि उन्ही से तो हमे ‘गनर’ की उपाधि मिली
जिन तोपों की बदौलत हम जिंदा हैं ।
अज्ञात
आपके मनोबल की बुलन्दिया वर्ञ्जतित होती है
जब जंग मे थके हारे होने पर भी आपके जीवन को
दुश्मन के ऊपर अपनी तोपों की गर्जना असीम ऊर्जा प्रदान करती है
अग्रिम पंक्ति से निकले गोले आसमान मे घुंगराले बालों की आकृति बनाते हैं
जब रेजीमेंट की तोपें आग उगलती हैं तो पीछे से सैन्य टुकड़ियाँ दम भरती हैं
तभी कुछ मधुर कुछ कटु स्वर सुनाई देते हैं।
अंधाधुंध गोले बरसाती हुई पलटन
हमले मे शामिल होती है
बूढ़ी माँ की डकार की तरह
वह गोले निकालती है
गोलों की उड़ान के साथ ही
दुश्मन तड़पकर दम तोड़ देते हैं
गर्जना भट्टी दुश्मन को नेस्तनाबूद करती हुई इन्फैन्ट्री का पाठ प्रशस्त करती हैं।
अलेक्ज़ेनडर प्वार्डोस्की की कविता “ वाईसीली त्योरकिन” 1943 से ली गई पंक्तियाँ
आर्टिलरी कोर के सेंट बारबरा,
दुश्मनों के नर्क के दरवाजे खोलो और गहन मायूसियों के बीच भी हमे दुआएं बख्शो ।
आयरिश फील्ड आर्टिलरी की कविता
बाएँ तोप, दाएँ तोप, सबसे आगे तोप
सबके सब गोलों की बौछार कर रही थी।
चार्ज ऑफ थे लियत ब्रिगेड
राजाओं के सारे तर्क यही पर समाप्त हो जाते हैं।
लुई 14 वे के आदेश पर फ्रांस की तोपों पर उत्कीर्ण
आर्टिलरी मेरा सबसे प्रबल हथियार है ।अक्सर यह सेना मेरी अंतिम ताकत हुआ करती थी।
मैंने यह बारंबार कहा है की इन्फैन्ट्री, आर्टिलरी की मदद कर रही थी न की आर्टिलरी इन्फैन्ट्री की।
काश मैं यह जान पाता की कितनी बार सिर्फ लक्ष्य साधने लिए पोजीशने ली गई थी।
मेजर जनरल आर ओ बारटन
दूसरे विश्वयुद्ध में यू एस की चौथी इन्फैन्ट्री डिवीजन का नेतृत्व करते हुये (अपने
डिवीजन आर्टिलरी कमांडर के साथ इसकी कुछ पुरानी यादें ताजा करते हुये )
तोप एक ऐसा उपकरण है जो देशों की सरहदों को बदल डालने के लिए इस्तेमाल होता है ।
एम्ब्रोस बियर्स
पहली गोली शैतान को, दूसरी फिर भगवान को
और तीसरी गोली राजा के लिए
किसी भीड़ पर तोपों की गोलीबारी से ज्यादा
विध्वंशक कुछ नहीं होता
सर्वश्रेष्ठ सेनापति वे ही होते है
जिन्होने आर्टिलरी मे काम किया हो ।
बेहतरीन आर्टिलरी की जंग मे भगवान भी साथ देता है या यूं कहे की आर्टिलरी से ही युद्ध का निर्णय होता है।
आर्टिलरी के योद्धाओं को अकेले छोड़ दो क्योकि जंग की जिद उनमें भरपूर होती हैं।
नेपोलियन बोनापार्ट
मेरी राय में, आर्टिलरी के प्रत्येक योद्धा के मन में उनके सभी अलंकरणों और प्रशस्तियों से ज्यादा
इन्फ़ेंट्री द्वारा उनके प्रति दर्शाई गई कृतज्ञता का महान होना चाहिये ।
कर्नल जार्ज ब्रुकमूलर
यदि आपके पास पर्याप्त आर्टिलरी न हो तो बेशक जंग छोड़ दो ।
जनरल रिचर्ड केक्सोस
अमेरिकी आर्टिलरी की रफ्तार, सटीकता और विध्वंसक क्षमता ने
अपने सहयोगी ट्रूपों का विश्वास ही नहीं जीता बल्कि प्रशंसा भी प्राप्त की,
साथ ही इस ने दुश्मन के अन्दर खौफ और उनके मन में अपने प्रति सम्मान भी पैदा कर दिया ।
जनरल ड्वाइट डी आइज़नहावर
जंग में अपने भरोसेमंद साथियों और विध्वंसक तोपों को कभी न भूलें
जो कि राजाओं के अधिकारों के सर्वाधिक सम्मानित तर्क होते हैं ।
फ़्रेडरिक द ग्रेट
आर्टिलरी विजय प्राप्त करती है और इन्फ़ेंट्री हमे वहाँ काबिज कराती है ।
जे अफ़ सी फुलर
तोपों से हम सही मायने में ताकतवर बनेंगे, मक्खन से नहीं ।
हर्मन गोरिंग
जिन्होने हमारी आर्टिलरी को संभाला, उनकी जितनी भी तारीफ की जाए, कम है ।
जनरल एंड्रयू जेक्सन
तोपें, हैं भगवान, तोपों से बढ़कर तो कुछ भी नहीं है ।
रडयार्ड किपलिंग
विश्व युद्ध में फील्ड आर्टिलरी का महत्व देखने को मिला। सबसे ज्यादा हताहत ऐसी के द्वारा हुये।
जनरल जॉन जे परशिंग
यदि किसी जगह बकरी जा सकती तो वहाँ आदमी भी जा सकता हैं।
जहा आदमी जा सकता है वह वह तोप को भी ले जा सकता है।
कर्नल विलियम फिलिप्स १७७७
हमारी आर्टिलरी से जर्मन सेना इतनी खौफज़दा थी जितनी हमारी किसी और चीज से नहीं।
आर्नि पाइल “ब्रेव मेन” १९४४
यदि लड़ाई के बाद आपकी इन्फैन्ट्री आपको नहीं पूछती है
तो आप अच्छे आर्टिलरी कार्मिक नहीं है।
कैप्टन हेन्री रिली
फील्ड आर्टिलरी की एक बैट्री हजार संगीनों के बराबर है।
जनरल विलियम टेक्यूमेक थरमन
फील्ड आर्टिलरी के सिवा सेना मे कोई भी अन्य
सेनांग ऐसा नहीं है जिसकी क्षमता सीधे तौर पर उसके अफसरों पर निर्भर करती है ।
मेजर जनरल विलियम जे स्नो
आर्टिलरी युद्ध का देवता है।
स्टालिन
बड़ी ताकतवर सेना के लिए काम करना तोपों की नियति है।
वाल्ट व्हीटमेंन