1. अपर महानिदेशालय प्रशासन एवं समन्वय का निर्माण भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सेना मुख्यालय के समग्र पुनर्गठन के अंग के रूप में, इसकी प्रशासनिक कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने की जरूरत को पूरा करने के लिए किया गया। एड्जुटेंट जनरल शाखा द्वारा प्रशासनिक निर्देश जारी किए गए और अपर महानिदेशालय को इन कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह स्थापना 23 मई 1988 से कार्य कर रही है।
विजन
2. सेना मुख्यालय के कामकाज के प्रशासनिक एवं समन्वय पक्षों से संबंधित सभी गतिविधियों के कार्य एवं आधुनिकीकरण में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना, ताकि जीवन गुणवत्ता एवं कामकाजी माहौल को बेहतर बनाया जा सके।
भूमिका
3. प्रशासन एवं समन्वय निदेशालय के दो प्रमुख कार्य हैं, पहला प्रशासनिक गतिविधियों का समन्वय करना जहां एक से अधिक शाखा/निदेशालय शामिल हों और दूसरा सेना मुख्यालय में तैनात सभी रैंकों को प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराना। इन भूमिकाओं को निभाने में मदद के लिए आर्मी बैटल ऑनर मेस (ए बी एच एम मेस), एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना) कैम्प, मानेकशॉ सेंटर, एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय ट्रांसपोर्ट यूनिट ए एस सी, अफसर वेलफेयर ट्रांसपोर्ट (ओ डब्ल्यू टी) एवं आर्मी वेलफेयर ट्रांसपोर्ट (ए डब्ल्यू टी) को इसकी कमान और नियंत्रण के अधीन रखा गया है।