
आर वी सी के प्रमुख महानिदेशक, आर वी एस (लेफ्टिनेंट जनरल) हैं तथा आर वी निदेशालय क्यू एम जी शाखा का अंग है। इस कोर की छह प्रमुख स्थापनाएं निम्नलिखित हैं-
आर वी सी सेंटर एवं कॉलेज, मेरठ कैंट
रिमाउंट प्रशिक्षण स्कूल एवं डिपो, सहारनपुर
रिमाउंट प्रशिक्षण स्कूल एवं डिपो, हेमपुर
इक्वाइन ब्रीडिंग स्टड, बाबूगढ
इक्वाइन ब्रीडिंग स्टड, हिसार
सेंट्रल मिलिट्री वेटरिनरी लेबोरेट्री, मेरठ कैंट
स्टाफ लेवल पर प्रतिनिधित्व डिवीजन मुख्यालयों / एरिया मुख्यालयों एवं कमानों में हैं। पशुचिकित्सा उपचार केंद्र शांतिकालीन क्षेत्रों में मिलिट्री वेटरिनरी अस्पतालों एवं फील्ड एरिया में मोबाइल फील्ड वेटरिनरी अस्पतालों (एम एफ वी एच) एवं एडवांस फील्ड वेटरिनरी अस्पताल (ए एफ वी एच) के रुप में है। आर्मी डॉग यूनिटों को तैनाती के उद्देश्यों से ऑपरेशनल विंग के अधीन रखा गया है। वेटरिनरी अफसर जरुरत के अनुसार ए टी बटालियनों/कंपनियों, मिलिट्री फार्म्स एवं सप्लाई डिपो मे तैनात हैं। आर वी अफसर आर वी एन सी सी यूनिटों में भी तैनात हैं।