मोटरसाइकिल प्रदर्शन

सन 1952 में मोटर साइकिल प्रदर्शन दल का गठन फैजाबाद में 'श्वेत आश्व' के नाम से किया गया था। 1982 में एशियाड के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए सीएमपी प्रसिद्ध मोटर साइकिल डिस्प्ले टीम `श्वेत अश्व' को विशेष रूप से चुना गया था। 15 अक्टूबर 1999 को बैंगलोर में सेना पुलिस कोर की हीरक जयंती के अवसर पर `श्वेत अश्व’ ने 11 मोटर साइकिल पर 151 पुरुषों जवान सबर होकर 215 मीटर की दूरी तय करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था I