
लेफ़्टिनेंट जनरल कंवर विनोद कुमार, ए वी एस एम,
एसओ-इन-सी और कर्नल कमांडेंट
1. लेफ़्टिनेंट जनरल कंवर विनोद कुमार, ए वी एस एम, 14 जून 1986 को सिगनल कोर में कमीशन हुए थे । वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरी स्कूल देहारादून और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रह चुके हैं ।
2. वह रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन, कमांड एवं जनरल स्टाफ कॉलेज लेवेन्वोर्थ अमेरिका एवं रक्षा प्रबंधन कॉलेज सिकंदरबाद से स्नातक हैं ।
3. उन्होने अपने 37 वर्षों के सैन्य कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कमांड एवं स्टाफ स्तर के अपोइंटमेंट विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में किए है। उन्होनें मणिपुर एवं पंजाब में डिविजन सिगनल रेजिमेंटों की कमान संभाली और असम में कोर सीएसओ थे । उन्होनें ब्रिगेड, डिवीजन और कोर स्तर पर कई स्टाफ अपोइंटमेंट किए। वे एमएस ब्रांच में दो कार्यकालों के अलावा चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ सेक्रेटरेट मे निदेशक (सीएबी) के रूप में भी कार्यरत रहे। उन्हे इंडियन मिलिटरी अकादमी देहरादून एवं रक्षा सेवा स्टाफ कालेज वेलिंगटन में प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने का भी अनुभव प्राप्त है । उन्होनें सिगनल प्रशिक्षण केद्र के कमांडेंट के अलावा उत्तर कमान के सीएसओ एवं सिगनल डायरेक्टरेट में एडीजी टेक सी के रूप में भी कार्य किया है।
4. उन्हे अपनी कार्यदक्षता एवं कार्य कुशलता के लिए एक बार सेना प्रमुख और दो बार आर्मी कमांडर द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया । उन्हे 01 जुलाई 2022 को कोर ऑफ सिगनल के 69वें कर्नल कमांडेंट के रूप में चुना गया है ।
5. वह 29 अगस्त 2023 से सिगनल ऑफिसर-इन-चीफ की नियुक्ति संभालने से पहले फरवरी 2023 से अगस्त 2023 तक एडीजी एनसीसी पंजाब, हिमाचल एवं चंडीगढ़, के पद पर कार्यरत थे ।