परीक्षण और प्रौद्योगिकी विंग

यह विंग तोपखाने में  शामिल होने वाले नवीनतम् उपकरणों  के परीक्षण करने के तरिकों और परीक्षण करने में अपनी सहायता प्रदान करता हैं | यह विंग ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत, भारत में बने तोपखाना से सम्बधिंत उपकरणों को बढावा देने हेतु योगदान प्रदान करता हैं | इसके इलावा यह विंग तोपखाना से सम्बधित नई पध्दतियों का कोष बनाता हैं और उनके तोपखाना की इकाइयों में उपयोग हेतु प्रदान करता हैं |