सेना डेंटल कोर में कैसे शामिल हों

1.        अल्प सेवा कमीशन  

भर्ती सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए खुली है। सेना डेंटल कोर में अल्प सेवा कमीशन में प्रवेश की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

(क)      अर्हता

(i)      योग्यता: सेना डेंटल कोर में अल्प सेवा कमीशन उन अभ्यर्थियों के लिए खुला है जिनके पास भारतीय डेंटल परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यताप्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त बीडीएस/एमडीएस जैसी अपेक्षित योग्यता हो। कॉलेज को उस वर्ष/बैच विशेष में मान्यताप्राप्त होना चाहिए जिसमें अभ्यर्थी ने स्नातक किया है। अभ्यर्थियों को किसी भी राज्य डेंटल परिषद में बतौर डेंटल प्रैक्टिशनर पंजीकृत होना चाहिए। अभ्यर्थी को बीडीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 55% प्राप्त होना अनिवार्य है (सभी विषयों को मिलाकर)/ एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए।

(ii)      अभ्यर्थी ने एनबीई द्वारा निर्धारित तारीख को भारतीय डेंटल परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त एकवर्षीय रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा कर लिया है।

(iii)      अभ्यर्थी को आवेदन के वर्ष में 31 दिसम्बर को 45 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए।

(iv)      अभ्यर्थी को रक्षा सेनाओं में कार्य करने के लिए सभी दृष्टि से चिकिसीय तौर पर स्वस्थ होना चाहिए।

(ख)       आवेदन की प्रक्रिया

एसएससी प्रदान किए जाने के इच्छुक सभी अर्हताप्राप्त अभ्यर्थियों को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) के जरिए विभिन्न स्नातकोत्तर कोर्सों में प्रवेश हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अर्हता एवं प्रवेश परीक्षा नीट- एमडीएस में भाग लेना होगा। बतौर एसएससी अफसर उन्हें एडी कोर जॉइन करते समय इस विकल्प को नीट एमडीएस के आवेदन पत्र में चिह्नित करना होगा।

(ग)      साक्षात्कार में बुलाए जाने के लिए स्क्रीनिंग

उपरोक्त परीक्षा की मेरिट लिस्ट का प्रयोग उस वर्ष एडी कोर में एसएससी प्रदान किए जाने के प्रयोजन से अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग हेतु किया जाएगा। साक्षात्कार में रिक्तियों से दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। 

(घ)      साक्षात्कार 

अभ्यर्थियों को प्रतिवर्ष डेंटल सर्विसेज महानिदेशालय द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार नीट-एमडीएस के स्कोर कार्ड के साथ आवेदन करना होगा( इस प्रकार, अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड भविष्य के लिए सुरक्षित रखें)। छंटनी किए गए अभ्यर्थियों को विधिवत गठित चयन बोर्ड के समक्ष नई दिल्ली में साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया है उन्हें  एसएससी प्रदान किए जाने के लिए मेरिट लिस्ट सिर्फ साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा।

(च)      मेडिकल जांच

मेरिट लिस्ट में अनंतिम रूप से रखे गए सभी अभ्यर्थियों की मेडिकल फिटनेस के निर्धारण हेतु उन्हें गहन मेडिकल जांच से होकर गुजरना होगा। 

(छ)      एसएससी अफसरों के लिए सेवा अवधि

एसएससी अफसरों का कार्यकाल  पांच वर्षों की प्रारम्भिक संविदागत अवधि के लिए होगा जिसे निर्धारित मानदंडों के आधार पर 05 वर्ष और उसके बाद 04 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।

2.      विभागीय स्थायी कमीशन

सेवारत एसएससी अफसरों को विभागीय स्थायी कमीशन प्रदान किए जाने हेतु अधिकतम तीन अवसर मिलेंगे जिसका लाभ निम्नलिखित रूप से लिया जा सकता है:-

(क)      सक्रिय सेवा के 2-4 वर्षों के भीतर दो अवसरों का लाभ उठाया जा सकता है और तीसरे अवसर का लाभ केवल सेवा के 5-8 वर्षों के बीच उठाया जा सकता है।

(ख)      विभागीय स्थायी कमीशन (डीपीसी) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु आवेदन के वर्ष में 31 दिसम्बर को बीडीएस के लिए 30 वर्ष और एमडीएस के लिए 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।