फील्ड पोस्ट आफिस ए पी एस कोर की मूल इकाई है I हेडक्वाटर के लेवल में ब्रिगेड और सब एरिया, एयर फार्मेसन , बाडर रोड टास्क फ़ोर्स और असम राइफल की यूनिटों को एफ पी ओ की सेवा प्रदान की जाती है I सभी एफ पी ओ का तकनिकी नियनत्रण पोस्टल ब्रांच से नियंत्रित किया जाता है I सभी एफ पी ओ को दो बेस डाकघरों से डाक का आदान प्रदान किया जाता है I
बेस डाकघर में 1 सेन्ट्रल बेस डाकघर और 2 सेंट्रल बेस डाकघरों में बाटा गया है I सभी यूनिटों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए डाक का आदान प्रदान की जाती है I सी बी पी ओ एक तरह हेड आफिस की तरह कार्य करता है सभी एफ पी ओ ,पी एस डी और फिलेटली ब्योरो ,सेंट्रल बेस डाक घर के नियनत्रण में काम करते है I
ए पी एस सेंटर बी कटेगरी में आता है ए पी एस कोर का नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक ए पी एस, क्यू एम जी ब्रांच, रक्षा मंत्रालय के द्वारा निर्धारित किया जाता है I मेजर जनरल साहब को ब्रिगेडियर के पद पर उप निदेशक, ए पी एस के द्वारा सहायता प्रदान की जाती है I