भूमिका
- सेना के सभी पशुओं से संबंधित विशेषज्ञता एवं तकनीकी आदेश (मैनडेट)।
- सेना के लिए पशुओं की ब्रीड़िंग, खरीद, उन्हें पालना, प्रशिक्षण एवं सेना को प्रशिक्षित पशु प्रदान करना।
- रोग का निदान, उत्पन्न हो रहे रोगों की जांच एवं अनुसंधान तथा बीमार पशुओं का उपचार।
- पशु स्वास्थ्य, रोग एवं अनुसंधान से जुड़े मामलों पर राष्ट्रीय निकायों से संपर्क स्थापित करना।
- जूनोटिक रोगों से बचाव के लिए पशुओं से प्राप्त खाद्य पदार्थों (मांस, मछली एवं पोल्ट्री) का निरीक्षण करना।
- आर वी सी अफसरों , जे सी ओ एवं अन्य रैंकों का सैन्य एवं तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित करना।
- राइडर्स एवं आर्मी डॉग ट्रेनर्स (सभी सेनांग, सी ए पी एफ एवं एफ एफ सी) का प्रशिक्षण।
- घोड़ों एवं खच्चरों की खरीद, उन्हें पालना, ब्रीडिंग, प्रशिक्षण एवं उन्हें सेना को प्रदान करना।
- एन एस जी, एस एफ एफ, भारतीय नौसेना, असम राईफल्स, डी आर डी ओ एवं संयुक्त राष्ट्र मिशन को रिमाउंट वेटरिनरी सेवाएं प्रदान करना।




