इंजीनियर-इन-चीफ

 
लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया, ए वी एस एम, ई –इन- सी
 
लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया ए वी एस एम, ने  01 जनवरी 2023 को एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना) में इंजीनियर- इन –चीफ का पदभार संभाला।
 
जनरल अफसर इंडियन मिलिट्री एकेडेमी, देहरादून के छात्र रह चुके हैं जहां इन्हें सुप्रतिष्ठित सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। कोर ऑफ इंजीनियर्स के दिसम्बर 1986 बैच के अफसर, जनरल अरविंद वालिया  को अपने विशिष्ट मिलिट्री कार्यकाल के दौरान विभिन्न कमान और स्टाफ नियुक्तियों में व्यापक और बहुविध ऑपरेशनल अनुभव प्राप्त है। इन्होंने बैंगलोर में एमईजी एंड सेंटर की कमान संभालने के अलावा डेजर्ट सेक्टर में एक स्वतंत्र स्क्वॉड्रन, जम्मू कश्मीर में अपनी रेजिमेंट और वेस्टर्न फ्रंट पर इंजीनियर ब्रिगेड की कमान भी संभाली।
 
लेफ्टिनेंट जनरल वालिया डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन, डिफेंस मैनेजमेंट कॉलेज, सिकंदराबाद और प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के भी छात्र रह चुके हैं।
 
जनरल अफसर ने भारतीय सेना के सभी इंस्ट्रक्शन कोर्सों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनकी शैक्षणिक योग्यताओं में बिट्स (BITS), पिलानी से सिविल इंजीनियरिंग में बीई (ऑनर्स), मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमएससी, ओस्मानिया विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर्स डिग्री और ओस्मानिया विश्वविद्यालय एवं मद्रास विश्वविद्यालय, दोनों से एम फिल की डिग्रियां शामिल हैं।
 
लेफ्टिनेंट जनरल वालिया कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद और नेशनल डिफेंस कॉलेज, दिल्ली में इंस्ट्रक्टर रह चुके हैं। इन्होंने कई विशिष्ट स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है जिनमें माउंटेन ब्रिगेड में ब्रिगेड मेजर, एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना) की इंजीनियर-इन-चीफ शाखा में निदेशक, स्ट्राइक कोर में ब्रिग क्यू, कमान में चीफ इंजीनियर और कमान मुख्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार शामिल है।