पात्रता की शर्तें
निम्निलिखित व्यक्ति एपीए व प्लेसमेंट नोड्स हेतु पंजीकरण करने के पात्र हैं-
भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति सैन्यकर्मी जो सेवानिवृत्त की आयु पूरी करके सेवा निवृत्त हुए हो।
सेवानिवृत्त भारतीय सैन्य कर्मी जो सेवानिवृत्ति की एक साल तक की अवधि तक आवेदन कर सकते हैं।
व्यक्तिगत अनुशासनिक आधार के अलावा समय से पहले सेवानिवृत्त हुए हो।
जिन्हें स्थायी निम्न चिकित्सा श्रेणी के आधार पर बोर्ड आउट किया गया हो।
सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी जिन्हें सेना से निर्मुक्त किया गया हो।
सेना के कर्मियों की वीर नारी/वीर नारी आश्रित।
पंजीकरण कैसे करें
साइट पर पंजीकरण करने के 3 स्टेप हैं-
यूजर आइडी क्रिएट करें।
उपयुक्त एपीए पंजीकरण फॉर्म भरें।
भुगतान का विवरण प्रदान करें।
स्टेप 1 - यूजर आईडी बनाये
यह प्रारम्भिक स्तर है जहां आपको एक पृष्ठ फॉर्म भरना होगा।
स्टेप 2 - एपीए के साथ पंजीकरण करें (एपीए पंजीकरण फॉर्म भरें)
आपके द्वारा सफलतापूर्वक यूजर आईडी बनाने के बाद आपको उपयुक्त श्रेणियों का चयन करने की आवश्यकता है जैसे अधिकारीगण/सरदार साहेबान/अन्य पद या वीर नारी/वीरनारी आश्रित (अधिकारीगण वीरनारी/आश्रित वीरनारी सरदार साहेबान वीरनारी/ वीरनारी आश्रित, अन्य पद वीरनारी/आश्रित वीरनारी) जो कि चुनिंदा श्रेणी पेज के अन्त में दिये गये विकल्पों मे से है।
चुने गये वर्ग के आधार पर चुनी गई श्रेणी का उपयुक्त एपीए पंजीकरण फॉर्म साइट पर प्रदर्शित किया जायेगा।
एपीए पंजीकरण फॉर्म में सभी स्थान भरें। कोई भी कॉलम खाली नही छोडा जाएगा।
एपीए पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद आपके पास अपना बायो डाटा जमा करने का विकल्प होगा। एपीए पंजीकरण फॉर्म के अलावा फिर से शुरु करने के लिए, साइट पर अधिकारियों के लिए अनिवार्य है लेकिन यब जेसीओ/अन्य पद/वीर नारियों के लिए एक वैकल्पिक सुविधा है। सभी उम्मीदवारों के पास जेपीजी या जीआईएफ प्रारूप में अपनी फोटो अपलोड करने का विकल्प होता है फोटो का साइज 3.5x5 इंच (पोस्टकार्ड) होना अनिवार्य है।
स्टेप 3 - भुगतान
अधिकारी गण - 750/-
सरदार साहेबान - 500/-
अन्य पद - 300/-
भुगतान प्रत्येक श्रेणी के लिए निर्दिष्ट राशि के लिए नई दिल्ली में देय सेना नियुक्ति एजेंसी के पक्ष में तैयार किये गये बैंक ड्राफ्ट के रूप में होना चाहिये।
साइट पर विवरण जमा करने के बाद स्क्रीन पर एक अस्थायी पंजीकरण संख्या प्रदर्शित की जायेगी। कृपया अपने बैंक ड्राफ्ट के पीछे अस्थायी पंजीकरण संख्या स्पष्ट रूप से लिखे। कृपया अपने प्रशनों से संबंधित प्रत्येक पत्राचार पर अपना अस्थाई पंजीकरण नम्बर अवश्य लिखें। आपके पंजाकरण को मंजूरी मिलने के बाद आपको एक स्थायी एपीए नंबर आबंटित किया जायेगा जिसे उसके बाद संदर्भ के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
दस्तावेजों को बैंक ड्राफ्ट के साथ इस के पते पर भेजेः-
आर्मी प्लेसमेंट एजेन्सी
एडजूडेण्ट जनरल शाखा/सी डब्ल्यू डायरेक्ट्रेट
आर्मी हैडक्वार्टर