साहसिक खेल

पश्चिम कमान में साहसिक नोड्स

(क)     पैरासेलिंग :-   पश्चिम कमान में दो पैरासेलिंग नोड्स हैं, जो पटियाला एवं मेरठ में स्थित हैं। प्रत्येक नोड पर प्रति वर्ष 80 छात्रों को पक्षी की तरह उड़ने जैसा साहसिक और रोमांचकारी अनुभव प्राप्त करने का मौका दिया जाता है। प्रशिक्षण अनुदेशक के लिए इन्स्ट्रक्शन पाठयक्रम (पैरासेलिंग) की प्रक्रिया सिंकदराबाद में आयोजित की जाती है। 

(ख)     माऊंटेन टैरेन बाइकिंग (एम टी बी) :- पश्चिम कमान में एक एम टी बी नोड योल में स्थित है। माऊंटेन टैरेन बाइकिंग कोर्स के एक भाग के रूप में प्रति वर्ष 60 छात्रों को 800 मीटर से 1500 मीटर की ऊँचाई पर 20 से 35 कि.मी. तक के तीन चुनौतीपूर्ण सर्किटों पर गहन प्रशिक्षण दिया जाता है। 

 

26 पंजाब एवं नेशनल इन्स्टीटयूट ऑफ पर्वतारोही एंड एलियड स्पोर्टस (एन आई एम ए एस) द्वारा माऊंट कुन पर संयुक्त पर्वतारोही अभियान

माऊंट कुन (7077 मी.) समिट टीम : 07 जुलाई - 01 अगस्त 2021