जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, उत्तरी कमान

 
लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचींद्र कुमार पी वी एस एम, ए वी एस एम, वाई एस एम**, वी एस एम
जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान

 

लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार, पी वी एस एम, ए वी एस एम, वाई एस एम**, वी एस एम सैनिक स्कूल, बीजापुर और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र हैं । उन्होंने जून 1985 में असम रेजिमेंट की पहली बटालियन में कमीशन प्राप्त किया । वह डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक हैं और उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू से हायर कमांड कोर्स किया है। उन्होंने श्रीलंका में 'दक्षिण एशिया में सहकारी सुरक्षा' और मिस्र में 'यूएन सीनियर मिशन लीडर्स कोर्स' पाठ्यक्रम में भी भाग लिया है। 

जनरल अफसर उत्तर पूर्व में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ और रक्षा मंत्रालय, एकीकृत मुख्यालय (सेना ) की क़्वार्टर मास्टर शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक, सैन्य ख़ुफ़िया निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक, थल सेना उप प्रमुख (रणनीति) एवं सह थल सेना अध्यक्ष के तौर पर अपनी अनुकरणए  सेवाएं दे चुके हैं।   

जनरल अफसर ने इन्फैंट्री स्कूल महू और लेसोथो में भारतीय सेना प्रशिक्षण टीम में विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया है। उन्हें उत्तरी और पूर्वी थिएटरों में पारंपरिक और उग्रवाद विरोधी अभियानों का समृद्ध अनुभव है तथा उन्होंने 59 राष्ट्रीय राइफल्स (असम), पश्चिमी नियंत्रण रेखा की एक इन्फैंट्री ब्रिगेड, डिवीजन एवं प्रतिष्ठित व्हाइट नाइट कोर का संचलन किया।

जनरल अफसर को उपसेनाध्यक्ष के रूप में परम विशिष्ट सेवा मेडल, व्हाइट नाइट कोर में अति विशिष्ट सेवा पदक, ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन में बार टू युद्ध सेवा मेडल, नियंत्रण रेखा पर तैनात इन्फैंट्री ब्रिगेड में युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है। नियंत्रण रेखा तथा रक्षा मंत्रालय (सेना) में कार्यकाल के दौरान सेनाध्यक्ष प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। वह पढ़ने के शौकीन हैं , तथा उनके सैन्य पत्र कई शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।

जनरल ऑफिसर को 01 मार्च 2021 को असम रेजिमेंट और अरुणाचल स्काउट्स के कर्नल ऑफ रेजिमेंट का पद संभालने का सौभाग्य मिला। उनका विवाह एक शिक्षाविद् श्रीमती आशा सुचिन्द्रा से हुआ है। जनरल अफसर एक शौकिया लंबी दूरी के धावक, गोल्फ प्रेमी हैं और नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं।