सैन्य कौशल प्रशिक्षण केंद्र (पी.एम.के.वी.वाई.) योजना (स्वावलम्बी दर्जी, सहायक ब्यूटी थैरिपिस्ट और डोमैस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स ) 02 जनवरी 2018 से चंण्डीमंदिर में चलाई जा रही है। ऐसे ही कोर्स आवा के अधिकार-क्षेत्र में आने वाले अन्य स्टेशनों पर भी चलाए जा रहे हैं।
व्यावसायिक प्रशिक्षण केंन्द्र
(क) सभी छावनियों में सैन्य पत्नी कल्याण संघ द्वारा संचालित संस्थान हमारे परिवारों के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम चला रहे हैं।
(ख) नारी सशक्तिकरण के लिए व्यक्तित्व विकास और इंगलिश स्पिकिंग, कॅम्प्यूटर प्रशिक्षण, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एन टी टी), ड्राईविंग और वित्तीय प्रबंधन जैसे कोर्स चलाए जा रहे हैं।सेल्फ ग्रूमिंग,ब्यूटी केयर और घर की सजावट, बैग बनाना, कढ़ाई-बुनाई ,कुकिंग व बेकिंग ,शॉल और दरी बनाना, ब्लॉक प्रिटिंग आदि जैसे व्यावसयिक कोर्स चलाए जा रहे हैं। तथा दाम्पत्य विवादों को निपटाने के लिए काऊंसलिंग भी कराई जाती है।
|
व्यक्तित्व विकास वर्कशॉप |
बेकरी कक्षाएँ |
|
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एन टी टी) |
बेसिक ऑनलाइन कॅम्प्यूटर प्रशिक्षण |