तकनीकी आधार रेजिमेंट

1.     तकनीकी आधार रेजिमेंट,स्कुल ऑफ आर्टिलरी,स्कुल की पुरी जनशक्ति(कम अधिकारी) और प्रशिक्षण और प्रशासनिक बुनियादी ढाचे के बडे हिस्से को पुरा करता है । रेजिमेंट मे विभिन्न पुनरवृतियो ने आर्टिलरी स्कुल की दिन प्रतिदिन की प्रशासनिक गतिविधियो का कार्य किया है और स्कुल ऑफ आर्टिलरी द्वारा किए गए प्रशिक्षण गतिविधियो के लिए सहायता प्रदान की है ।

 

2.     तकनीकी आधार रेजिमेंट अपनी उप-इकाइयो के माध्यम से स्कुल ऑफ आर्टिलरी के दिन-प्रतिदिन के कार्यो प्रशासनिक और रख-रखाव के सभी पह्लुओ का समर्थन करती है । इसमे तकनीकी सहयता से लेकर उपकरण और वाह्नो का रख-रखाव, विभिन्न प्रतिष्ठानो और बुनियादि ढाचे की सुरक्षा, प्रशासन और पाठ्यक्रम के छात्रो (जुनियर कमीशन अधिकारी /अन्य रैक) का कल्यान और प्रमुख केंद्रीय संस्धान पार्को और सुविधाओ का रख-रखाव भी शामिल है।