तकनीकी उपलब्धियां

(क)     ऑपरेशन विस्फ़ोटक मुक्त्त बंदरगाह     हमारे देश के विभिन्न शहरों और बंदरगाहों पर तीन दशकों से अधिक समय से युद्ध के विस्फोटक अवशेष (ईआरडब्ल्यू) और अनएक्सप्लोडेड ऑर्डनेंस (यूएक्सओएस) बड़ी मात्रा पड़ी हुई थी। दिसंबर 2020 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किसी भी सेना द्वारा पहली बार इतने बडें पैमाने पर यूएक्सओ/ईआरडब्ल्यू निकासी अभियान चलाया गया।  इस ऑपरेशन को नागरिक प्रशासन के सभी कार्यालयों से प्रशंसा मिली।
 
(ख)      आर एफ आई डी टैगिंग      गोला बारूद की पहली खेप की 09 फरवरी 2022 को आर एफ आई डी टैगिंग की गई,ओर उसे सि ए डी पुलगाव भेजा गया।  आर एफ आई डी टैगिंग वैश्र्विक मानकों के अनुरूप है।  आर एफ आई डी टैग से तकनीकी गतिविधियों में दक्षता बढे़गी और माल रखने की लागत कम होगी।