आराम
मुख्यालय आर्टिलरी स्कूल, नए प्रशासन विभाग
१९४१ मे काकुल (पाकिस्तान) से देवलाली मे आर्टिलरी स्कूल के स्थानंतरण पर प्रशासनिंक विभाग, मुख्यालय आर्टिलरी स्कूल की स्थापना मूल रूप से १८८५ मे स्टेशन अस्पताल के लिये निर्मित एक विरासत भवन मे की गयी थी, जो पर्यावरण- सामाजिक वातावरण मे बदलाव के कारण था और पी ई एक और आधुनिक प्रशासनिंक विभाग की आवश्यकता की कल्पना की गयी थी तदानुसार १६ अप्रैल २००८ के लेफिटेनेंटजनरल बी एस पवार, अति-विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा मुख्यालया स्कूल आफ आर्टिलरी के लिये प्रशासनिंक विभाग के नये भवन के लिये आधारशिला रखी गई थी, अंत मे निमार्ण कार्य दिसम्बर २०१२ मे पूरा हुआ, ०१ जनवरी २०१३ को स्कूल आफ आर्टिलरी के लेफिटेनेंटजनरल वी के नरुला, सेना मेड्ल ने प्रशासनिंक विभाग के नये भवन का उद्घघाटन किया I वर्तमान समय मे Lt Gen N S Sarna, AVSM, SM, VSM, कमांडेंट, स्कूल ऑफ आर्टिलरी और कर्नल कमांडेंट रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के नेतृत्व मे समस्त प्रशिक्षण तथा प्रशासन से सम्बंधित निर्देशो को यहा से प्रसारित किया जाता है I