विजन, मिशन, लक्ष्‍य और भूमिका

विजन 
 
आर्टिलरी स्‍कूल हथियारों की क्षमता को अधिकतम करने की दिशा में केंद्रित एक मूल्‍य आधारित प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठान होगा । 
 
मिशन
 
पेशेवर और विचारशील गनर्स तैयार करना, जो सैन्‍य योध्‍दाओं के रुप में, युध्‍द के पूरे स्‍पैक्ट्रम में समन्वित निगरानी करना और गोलाबारी मिशनों को प्रभावी ढंग से योजनाबध्‍द बनाकर उन्‍हे निष्‍पादित करते हैं । 
 
लक्ष्‍य 
 
1.     मूल्‍य आधारित नेतृत्‍व और रेजिमेंटल गौरव। 
 
2.     गतिशील विचार मंच और ज्ञान का भण्डार । 
 
3.     पेशेवर और तकनीकी सीमा को बढ़ाना । 
 
4.     आधुनिकीकरण और प्राद्योगिकी के अवशोषण में भूमिका । 
 
भूमिका
 
1.     भविष्‍य में संयुक्‍त हथियारों के युध्‍द क्षेत्र में तोपखाना संसाधनो के रोजगार की पध्‍दति मे तोपखाना कर्मियों को प्रशिक्षित करना । 
 
2.     सभी तोपखाना निर्माण मुख्‍यालयों और इकाइयों को सलाहकार प्रशिक्षण सहायता प्रदान करना । 
 
3.     नए तोपखाना सिध्‍दांत और अवधारणा के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना । 
 
4.     तोपखाना निदेशालय को GSQR/परीक्षण निर्देश तैयार करना और सत्‍यापन परिक्षण के संचालन के लिए तकनीकी सलाह प्रदान करना ।