जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी कमान

 

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम,

जीओसी-इन-सी, दक्षिणी कमान

 

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ, दक्षिणी कमान 69वें एनडीए कोर्स के पूर्व छात्र हैं और दिसंबर 1986 में उन्होंने 2nd लांसर्स में कमीशन प्राप्त किया ।

 

जनरल ऑफिसर, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से स्नातक हैं, जहाँ उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड छात्र का पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली से प्रतिष्ठित हायर कमांड कोर्स भी किया है।

 

अपने चार दशकों के शानदार कार्यकाल में, आर्मी कमांडर को विभिन्न ऑपरेशनल इनवायरमेंट में चुनौतीपूर्ण कमांड और स्टॉफ नियुक्तियों को संभालने का गौरव प्राप्त हुआ है। उनके कमांड कार्यकाल में भारतीय सेना की सबसे प्रसिद्ध टैंक रेजिमेंटों में से एक, स्किनर हॉर्स की कमान, पश्चिमी मोर्चे पर एक बख्तरबंद ब्रिगेड, जम्मू और कश्मीर में एक काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स, डेजर्ट स्ट्राइक कोर और बाद में जयपुर में भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान की कमान संभालने से पहले दिल्ली एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।

 

जनरल ऑफिसर की महत्वपूर्ण स्टॉफ और इंस्ट्रक्शनल नियुक्तियों में एक इंडिपेंडेंट आर्मर्ड ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, सेना मुख्यालय में पर्सनल ब्रांच में सहायक सैन्य सचिव, दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय में ब्रिगेडियर जनरल स्टॉफ ऑपरेशंस, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग डायरेक्ट्रेट में ब्रिगेडियर पर्सपेक्टिव प्लान्स और भारतीय सेना की कैपेबिलिटी डेवलपमेंट हेतु अतिरिक्त महानिदेशक हथियार और उपकरण शामिल हैं। आप सेना मुख्यालय में डीसीपिलिन और सेरेमोनियल वेलफेयर के महानिदेशक भी रहे हैं।

 

सेना कमांडर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अनुभव प्राप्त है। वे अंगोला में संयुक्त राष्ट्र बल में ऑपरेशनल ऑफिसर रह चुके हैं। उन्होंने पेरिस में कमांड एंड जनरल स्टॉफ कोर्स और यूएसए में नेवल पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल में डिफेंस एक्विजिशन कोर्स में भाग लिया है।

 

आप एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं और टेनिस तथा गोल्फ जैसे प्रमुख खेलों में आपको महारत हासिल है।

 

लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम ने 01 जुलाई 2024 को दक्षिणी कमान का नेतृत्व संभाला।