
1. मानेकशॉ सेंटर भारतीय सेना द्वारा चलाए जाने वाला एक प्रतिष्ठित बहु-सुविधा कनवेंशन सेंटर एवं ऑडिटोरियम है। सेंटर को हाल ही में नया रूप दिया गया है और प्रमुख रूप से विविध सेमिनारों, सम्मेलनों और आधिकारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
2. मानेकशॉ सेंटर में आधुनिक कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा, ऑडिटोरियम एवं कन्वेंशन सुविधा, इनडोर एवं आउटडोर प्रदर्शनी स्थल के साथ ही बड़े समूह के लिए प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर अच्छी केटरिंग और भोजन स्थल उपलब्ध हैं। यह धौला कुआं पर स्थित है जहां आना-जाना काफी आसान है और यह एयरपोर्ट/एरोसिटी से भी काफी नजदीक है।
3. सेंटर की उपलब्धता एवं बूकिंग प्रक्रिया के लिए संपर्क- सूत्र निम्नलिखित है:-
(क) एस्कॉन - 31801/31803
(ख) ई-मेल - manekshawcentre@yahoo.in